कोचिंग संचालकों की गंभीर समस्याओं से संज्ञानित हुआ पूर्वांचल कोचिंग संघ

कोचिंग संचालकों की  गंभीर समस्याओं से संज्ञानित हुआ पूर्वांचल कोचिंग संघ

वाराणसी : ज्ञात हो कि नव वर्ष 2021 के उपलक्ष्य में "पूर्वांचल कोचिंग संघ" के सदस्यों की बैठक आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को लिल्हा एजुकेशन सेंटर लहुराबीर, वाराणसी में संपन्न हुआ। पूर्वांचल कोचिंग संघ कोचिंग संचालकों का संगठन है। आज के बैठक की अध्यक्षता आशीष श्रीवास्तव ने की। मीटिंग में विशेष रुप से श्री अशोक चौरसिया जी (डायरेक्टर - संकल्प ट्यूटोरियल), श्री अनुपम रघुवंशी जी (डायरेक्टर - टाइम कोचिंग) और प्रशांत पांडे जी सहित 50 अन्य कोचिंग के गणमान्य संचालक उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन अजय लिल्हा, अंकित लिल्हा ने किया और आभार अभिषेक सिंह, सुजीत सिंह और प्रशांत पांडे, सूरज सेठ ने किया । बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ और बैठक में कोरोना के बाद नए साल में कोचिंग संचालकों ने संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विचार विमर्श किया।

 वाराणसी से संतोष कुमार कनौजिया की रिपोर्ट