बांसडीह 362 विधानसभा में अमित शाह की जनसभा, गृह मंत्री अमित शाह ने मनियार इंटर कॉलेज में जनसभा को किया संबोधित

बांसडीह 362 विधानसभा में अमित शाह की जनसभा, गृह मंत्री अमित शाह ने मनियार इंटर कॉलेज में जनसभा को किया संबोधित

बांसडीह बलिया / मनियार इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को दोपहर बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन प्रत्यासी केतकी सिंह के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान गृह मंत्री ने सप्पा एवं बसपा पर जमकर हमला बोला अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले उन्होंने भगवान परशुराम एवं महर्षि भृगु की तपोभूमि को प्रणाम करने के साथ ही भारत माता की जय का उदघोष किया उन्होंने बलिया के बगावती तेवर की चर्चा करते हुए कहा की बलिया का नाम आते ही रक्तवाहिकाओं में बिजली उमड़ती है यह चित्तू पांडे एवं मंगल पांडे की धरती है इस धरती पर जय प्रकाश जी ने जन्म लिया था इस धरती पर कुंवर सिंह ने अपने हाथो से अपना हाथ काटकर मां गंगा को समर्पित किया इस भूमि का स्वर्णिम इतिहास है आप केतकी सिंह को एक मौका दे दो हम बलिया को गौरवानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने सप्पा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला था आज गुंडा,माफिया जेल में है कहा कि गुंडों,माफियों को अगर उत्तर प्रदेश से कोई मुक्त करा सकता है तो वह आदित्य नाथ योगी की सरकार है सप्पा,बसपा,बुआ,भतीजा,ने सरकारी जमीन छीनने का काम किया है बलिया जनपद में एक औद्योगिक केंद्र खोला जाएगा श्री राम पुल का उद्घाटन बसडीह में ऑक्सीजन प्लांट सहित अनेक विकास कार्य किए जाएंगे और बलिया को

एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने की बात कही उन्होंने कहा अखिलेश यादव के इत्र वालें मित्र पर जब रीड पड़ती है तो अखिलेश यादव हड़बड़ा जाते है मोदी जी से कहते है कि इस समय उन पर रीड क्यों डालते हो मोदी जी ने कहा कि तुम्हारा उनसे रिश्ता क्या है भाजपा निषाद पार्टी प्रत्याशी केतकी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए अपने इज्जत प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी बासडीह की जनता पर सौप दी जिला के ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन व टाउन पॉलीटेक्निक के चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह पूर्व विधायिका विजयलक्ष्मी सप्पा नेता ब्रम्हानंद सिंह, बंटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरबिंद गांधी बीजेपी में अमित शाह ने सामिल किया

न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया