पूर्व विधायक अजय राय का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

पूर्व विधायक अजय राय का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

वाराणसी: कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई चेतगंज पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। पूर्व विधायक अजय राय पर अलग-अलग थानों में कुल 26 मुकदमे पंजीकृत हैं। 

डीएम के आदेश पर बीते साल सभी लाइसेंस का सत्यापन कराया जा रहा था। साथ ही जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, डीएम ने उनकी रिपोर्ट मांगी थी। इस समीक्षा के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय पर भी कार्रवाई करते हुए उनकी पिस्टल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

चेतगंज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि अजय राय पर विभिन्न मामलों में 26 मुकदमे पंजीकृत होने की रिपोर्ट भेजी गई थी। डीएम के निरस्तीकरण आदेश में लिखा गया है कि लाइसेंसधारी विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। यह उसके आपराधिक चरित्र को प्रमाणित करता है। ऐसे लोगों के पास शस्त्र और शस्त्र लाइसेंस रहना अहितकारी है।

वहीं कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं समेत अजय राय का कहना है कि सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है।

  रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य