कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस..

कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस..

वाराणसी। भेलूपुर के घाटों से सटे मोहल्लों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन, घाटों पर घूमने वाले अराजकतत्वों की जांच करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) विकास चन्द्र त्रिपाठी, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे और चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार रानावत के साथ अस्सी घाट, शिवाला, भदैनी, पांडेय हवेली क्षेत्र में फुट पैट्रोलिंग की।

एडीसीपी ने बताया कि भेलूपुर क्षेत्र के घाट की ओर पड़ने वाले हिस्सो में हिस्ट्रीशीटर काफी संख्या में है, समय-समय पर उनकी जांच करनी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि सड़क और गलियों में लगाने वाले दुकानदारों को कोविड़ गाइडलाइन्स के पालन की हिदायत दी गई।