डीएम से इंटर तक के स्कूल खोलने की मांग, कहा ऑनलाइन शिक्षा केवल विकल्प है...
वाराणसी। कोविड़ संक्रमणकाल में बन्द चल रहे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इंटर तक की कक्षाएं शुरु करने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि विद्यालय बंद होंने से शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि विद्यालय से जुड़े हुए लोगों ने मांग किया है कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालय पुन: खोला जाए। कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षा एक से कक्षा 12 तक के लिए छात्र-छात्राओं को समस्या समाधान क्लास के लिए अनुमति प्रदान किया जाए। साथ ही आरटीआई के तहत निजी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का शुल्क प्रतिपूर्ति अभी तक विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है, जिससे विद्यालय की व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो रही है। विद्यालय और छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए सरकार विद्यालयों की रुकी हुई शुल्क प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द प्रदान करें।
साथ ही मांग किया कि यदि स्कूल नहीं खुल पा रहा है तो विद्यालयों का टैक्स बीमा राशि सहित बिजली बिल व अन्य करो का सरकार भुगतान करें। विद्यालय खुला संभव ना हो तो विद्यालय के प्रति छात्र के फीस के अनुसार वार्षिक शुल्क प्रतिपूर्ति राशि दिया जाए जिससे विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का समाधान किया जा सके।
विशाल कुमार की रिपोर्ट