पुलिस ने शुरु किया चाइनीज मंझे के खिलाफ अभियान...

पुलिस ने शुरु किया चाइनीज मंझे के खिलाफ अभियान...

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह ने चाइनीज मंझे के खिलाफ ऑपरेशन शुरु किया है। उन्होंने अपने सर्किल जैतपुरा, सिगरा और चेतगंज पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में जानलेवा चाइनीज मंझे की बिक्री नहीं होनी चाहिए।

शुक्रवार को एसीपी चेतगंज खुद गश्त के दौरान जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैयां इलाके में पतंग की दुकानों में जांच की। इस दौरान वह मंझो को उठाकर बारीकी से देखा और हिदायत दी कि किसी भी दशा में चाइनीज मंझे को न बेचा जाए, चाइनीज मंझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।