सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पीएमओ कार्यालय पर मारपीट के संबंध में सौंपा ज्ञापन...
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर गांव व देश को स्वस्थ रखने वाले सफाई कर्मियों के पांव पकड़कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य करते हैं. जिनका अनुसरण मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी समय-समय पर करते रहते हैं. परंतु इसके बिक्री पुलिस द्वारा सफाई कर्मी महिलाओं को रात में घर के अंदर घुस कर मारने पीटने का भी मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर महिला सफाई कर्मी प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचकर विधायक सुरेंद्र सिंह को पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट व जातिसूचक गालियां देने के संबंध में पत्र सौंपा. प्राथमिक शाला पत्नी स्वर्गीय दिलीप निवासी मकान नंबर 227 227 दुर्गाकुंड सफाई बस्ती थाना भेलूपुर जिला वाराणसी दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंचकर पत्रक दीया. प्रार्थिनी ने बताया कि पड़ोस में 14 जुलाई 2021 को रात्रि 8:00 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसका प्राथमिक व उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है साथ में अपने परिवार के साथ उस दिन रात्रि में छत पर सो रहे थे अचानक लगभग 1:00 बजे रात्रि में दुर्गापुर पुलिस चौकी के पास फिर से 8 पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उसकी 13 साल की बेटी गंगा ससुर श्यामसुंदर दास लीलावती को बुरी तरह से लाठी डंडों से मारना चालू कर दिए जबकि प्रार्थी ने उन लोगों से पूछा कि आप लोग हम लोगों को क्यों मार रहे हैं इस पर सभी
पुलिसवाले प्राथमिक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे प्रार्थिनी में बताया कि हम लोगों को मारने पीटने तथा चोर की आवाज सुनकर पड़ोस में निवास करने वाले अशोक गुड़िया सावित्री अनीश सुबह सपना जो गर्भवती थी वहां पर पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन लोगों को भी मारा पीटा जिससे कारण सभी लोगों को गंभीर चोटें आई इसके बाद सभी पुलिस वालों ने लगभग चार से पांच मकान का दरवाजा खटखटा कर उन लोगों को भी मारा पीटा. रागिनी ने बताया कि वह विधवा तथा गरीब महिला है जिसके कारण उसके कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है उल्टे पुलिस वाले उनको फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं. प्रार्थना ने मांग किया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि हम लोगों के साथ न्याय हो सके