वृद्धाश्रम की भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
कानपुर देहात / मंगलपुर क्षेत्र के मनकापुर गांव में शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में वृद्धा आश्रम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है गुरुवार को समिति द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमें बच्चों में ऐसे संस्कार देने चाहिए कि बच्चे माता पिता को वृद्धा आश्रम में ना छोड़ सकें जो बच्चे वृद्धावस्था में मां-बाप को छोड़ देते हैं यह बहुत सोचनीय प्रश्न है उन्होंने वृद्धा आश्रम बनवाने पर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने की इस मौके पर रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार बुंदेलखंड की महिला मोर्चा की मंत्री पूनम संखवार सत्येन्द्र सिह भदौरिया आदि मौजूद रहे
मनकापुर गांव में बन रहे वृद्धाश्रम आश्रम के लिए मनकापुर के ही संतोष सिंह, श्रीनारायण सिह, राम लखन सिंह, राम शरण सिंह आदि लोगों ने 6 बिस्वा जमीन दान की है इस पर मंच पर सभी दानवीरों को पगड़ी पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया और उनके कार्य की सराहना की गई।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट