वाराणसी : सरकार के इशारे पर तिरंगा यात्रा को अनुमति नहीं दे रहा प्रशासन-अभिनव
तय कार्यक्रम के अनुसार निकलेंगी तिरंगा यात्रा-अभिनव
वाराणसी / "आप" के तिरंगा यात्रा को परमिशन नहीं,जबकि मोदी जी की रैली के लिये लाखों की भीड़ जुटाने की कवायद
आम आदमी पार्टी के आगामी 21 अक्टूबर को वाराणसी में प्रस्तावित रैली को जिला प्रशासन अनुमति देने से मना कर रहा हैं, इस पर सर्किट हाउस वाराणसी में प्रेस को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय जी जिला प्रशासन पर योगी जी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहां मोदी जी की रैली के लिये लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्य दलों के भी कार्यक्रम हो रहें हैं, परंतु "आप के तिरंगा संकल्प यात्रा" पर योगी जी को दिक्कत हो रहीं हैं। वाराणसी ही नहीं उत्तर-प्रदेश के किसी भी जिलें में पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुँचते हैं तो सरकार के पेट मे दर्द होने लगता हैं और कार्यक्रम में खलल डालने का असफल प्रयास सरकार द्वारा किया जाता हैं, चाहे लखीमपुर की घटना पर पीड़ितों से मिलने जाने पर कई घंटे अवैध रूप से पुलिस रोकती है, चाहे हाथरस मे संजय जी पर हमला हो या उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह सहित 17 केस लाद देना।
अभिनव जी ने कहा तिरंगा यात्रा को अनुमति न देना जाहिर करता है कि बीजेपी का पुराना इतिहास हैं कि वो तिरंगे का सम्मान नहीं करते बल्कि छद्म राष्ट्रवाद से लोगों को बरगलाने का प्रयास करते हैं। अभिनव जी ने कहा है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा संकल्प यात्रा का कार्यक्रम करेंगे और तानाशाह और सत्ता-पक्ष के इशारे पर काम करने वाले प्रशासन के लाठी,डंडो,जेल की परवाह नहीं हैं।
इस प्रेस वार्ता में निम्न साथी उपस्थित थे (प्रदेश सचिव )कृष्ण कांत तिवारी ,(जिला मीडिया प्रभारी )घनश्याम पांडे, अब्दुल रकीब हैप्पी, जे पी दुबे, कन्हैया लाल मिश्र