DM का आदेश 2 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज...

DM का आदेश 2 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज...

वाराणसी /मौसम विभाग द्वारा 2 दिनों तक कड़ी शीतलहर की आशंका जताए जाने के बाद वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आगामी 23 और 24 दि‍संबर 2021 को जि‍ले के सभी स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दि‍या है। 

जि‍लाधि‍कारी ने जि‍ला विद्यालय नि‍रीक्षक और जि‍ला बेसि‍क शि‍क्षा अधि‍कारी को जारी आदेश में कहा है कि‍ मौसम विभाग के मुताबिक दि‍न के तापमान में अत्‍यधि‍क गि‍रावट की संभावना है। भीषण शीतलहर को देखते हुए 23 दि‍संबर 2021 और 24 दि‍संबर 2021 को जि‍ले में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्‍कूलों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालि‍त समस्‍त वि‍द्यलयों को बंद कि‍या जाता है।