आग में फंसे लोगों को अग्नि शमन दल ने निकाला...

आग में फंसे लोगों को अग्नि शमन दल ने निकाला...

वाराणसी। अंजलि फुटवियर अंधरापुल में लगी आग में फंसे आठ व्यक्तियों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी अनिमेष सिंह और अग्निशमन अधिकारी चेतगंज कुंवर सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस के यूनिटों द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से भवन के तृतीय तल के छत से निकाला।

आग में संजीव कुमार गंभीर उम्र 32 वर्ष, शिखा गंभीर उम्र 31 वर्ष, अंजली गंभीर उम्र 28 वर्ष, गायत्री गंभीर उम्र 58 वर्ष, अक्षर गंभीर उम्र 5 वर्ष, आद्या गंभीर 9 माह, रेखा उम्र 40 वर्ष, सोनी उम्र 16 वर्ष को फंस गए थे। कुशल जीव रक्षा करके भवन से बाहर सुरक्षित निकाला गया तथा फायर सर्विस के द्वारा आग के प्रसार को रोकते हुए अंजलि फुटवियर में लगी आग पर लगातार पंपिंग करते हुए अथक प्रयास एवं सूझबूझ के साथ अग्निशमन का कार्य किया गया

रिपोर्ट तौफीक खान