काशी विश्वनाथ दल के प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी जिलाधिकारी से की मुलाकात
वाराणसी : वाराणसी जिलाधिकारी कार्यालय पर आज काशी विश्वनाथ दल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनत्रलेश्वर यादव ने बताया की रंगभरी एकादशी के 1 दिन पूर्व सरस्वती घाट पर माता लक्ष्मी के मंदिर जिन्हें भारत माता भी कहा जाता है के यहां आते हैं मां की चरणों में रंग गुलाल चढ़ाते हैं और मां का दर्शन करते हैं उसके अगले दिन रंगभरी एकादशी मनाई जाती है और बाबा का दरबार सजता हैl विकास की राह में हमारी प्राचीन परंपरा ना टूट जाए इसके लिए हम आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और उनसे यह अपील की कि किसी भी प्रकार से हिंदू धर्म की परंपरा और लोगों की आस्था न टूटे
गणेश कुमार की रिपोर्ट