महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए टलवाया, यह कदम निंदनीय है :- अजय राय

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए टलवाया, यह कदम निंदनीय है :- अजय राय

वाराणसी / महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए टलवाया यह कदम निंदनीय है।चुनाव तिथि तय होने के बाद नामांकन के बाद इस तरह हरकत करना निंदनीय इससे साफ जाहिर होता है की भाजपा डरी हुई है क्योंकि भाजपा की छात्र इकाई को प्रत्याशी तक नही मिल रहे थे चुनाव लड़ाने के लिए।यह सरकार युवाओ छात्रों के अधिकारो का हनन करने पर उतारू हो गई है।जब शासन-प्रशासन को प्रधानमंत्री जी का प्रस्तावित कार्यक्रम मालूम था तब क्यों चुनाव तिथि घोषित किया गया।शासन पूर्ण रूप से डरा है हुआ है।23 को प्रधानमंत्री जी आगमन है और यह इस चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई का सूपड़ा साफ होना तय है इसी डर से सरकार ने दबाव बनाकर चुनाव को टाला है जो की असंवैधानिक व निंदनीय कदम यह सरकार किस हद तक नीचे गिरेगी कुर्सी के लालच में यह जनता देख रही है चुनाव टालना भाजपा के नाकामियों को उजागर करता है और क्रांति की शुरुआत युवाओ द्वारा होती है और युवाओ बदलाव को ठान लिया जिससे घबराई सरकार तरह तरह के नाटक पर उतारू पर याद रहे जबाब जरूर मिलेगा और यह जबाब छात्रसंघ से शुरू होगा और विधानसभा तक जाएगा हर जगह भाजपा के विचारधारा का भाजपा का सूपड़ा साफ होगा तानाशाही का अंत निश्चित है।