दवा दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मचा हड़कम्प
वाराणसी : आपदा के इस कठीन दौर में चिकित्सकीय सेवा से जुड़े लोगों पर भी बदमाशों का दिल पसीज नहीं रहा। कहासुनी के बाद शनिवार को भेलूपुर के महमूरगंज में मेडिकल स्टोर संचालक पंकज राय (45) को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अखिलेश कुमार पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे पंकज राय अपने मेडिकल शॉप को बन्दकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान दो लोग आए और किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, पंकज राय ने दवा देने से इनकार किया तो अज्ञात दो बदमाशों ने फायर झोंक दिया।
घायल पंकज को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल ने डीसीपी काशी जोन अमित कुमार को अपना बयान दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना का संज्ञान उच्चाधिकारियों द्वारा ले लिया गया है। बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, घटना के शीघ्र खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।