थाना दिवस पर प्रेमिका ने प्रेमी समेत पांच के खिलाफ शारीरिक शोषण की दी तहरीर...

थाना दिवस पर प्रेमिका ने प्रेमी समेत पांच के खिलाफ शारीरिक शोषण की दी तहरीर...

पीड़िता के अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारियों को किया ट्वीट, न्याय की मांग

वाराणसी /मिर्जामुराद। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने शुक्रवार को कछवांरोड पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोपी लगाई की छतेरी गांव निवासी शिवा प्रजापति ने शादी का झांसा देकर तीन महीने पहले नोएडा के सुरजपुर ले गया और गुरुवार की रात नोएडा से लेकर आया की वाराणसी कोर्ट में तुमसे कोर्ट मैरेज करेंगे और रात 10 बजे लाकर छोड़कर भाग निकला।कछवांरोड पुलिस द्वारा पुलिस चौकी पर चार घण्टे बैठाने के बाद मुझे थाने भेज दिया गया।

थाने पर करीब दो घण्टे बाद बोला गया की जाओ जांच किया जा रहा है।पीड़िता युवती द्वारा शनिवार को समाधान दिवस पर मिर्जामुराद थाने पर प्रार्थना देकर पीड़िता द्वारा आरोप लगाया की छतेरी गांव निवासी शिवा प्रजापति ने 2020 से गांव में भी शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब भी शादी की बात करती थी मारपीट व गाली गलौज करता रहा।युवती का आरोप रहा की प्रेमी तीन माह पहले शादी करने की बात कह कर नोएडा के सुरजपुर ले गया।तीन माह रहने के बाद बीते गुरुवार की वाराणसी में कोर्ट मैरेज करने को कह कर लाकर जबरजस्ती घर छोड़ फरार हो गया।
शुक्रवार को पुलिस चौकी से लेकर थाने तक प्रेमी को लाने की गुहार लगाती रही लेकिन कोई नही सुना।बल्कि पुलिस वाले शुक्रवार की रात घर ले जाकर रखवा दी।पीड़िता का आरोप है की शुक्रवार की रात जब प्रेमी के घर गई तो उसके पिता भाई व दो दोस्त मारपीट कर हमारे घर में लाकर धकेल दिया और अश्लील गालिया देने लगे।इस बावत पीड़िता के अधिवक्ता ने ट्विटर कर पुलिस कमिश्नर आईजी समेत आला अधिकारियो से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।पीड़िता का आरोप रहा की शुक्रवार को चौकी पर तैनात एक सिपाही आरोपियों के प्रभाव में हमे डाट कर भगा दिया था।