जमीन के विवाद में गई युवक की जान,पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी...
वाराणसी। सिंधोरा थाने के बसंतपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर बीते सोमवार को जमकर लाठी-डंडे चले। पाटीदारों से हुए खूनी संघर्ष में लाठी में घायल युवक अश्वनी शर्मा की बुधवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पाकर सिंधोरा थाने की पुलिस उसके घर पहुंची तो उसके परिजन भड़क गए। इस दौरान युवक के परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस से जमकर झड़प हुई।
पुलिस को लोगों को शांत कराने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो लाठी भांजकर सभी को खदेड़ा गया। इस दौरान हुई भगदड़ में गिरने के कारण कई ग्रामीणों को चोट भी लगी। माहौल सामान्य होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर बसंतपुर गांव में तनाव और लोगों के आक्रोश को देखते हुए एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
बताते चले कि बसंतपुर गांव निवासी अभिषेक शर्मा की पत्नी बिंदू शर्मा ने सिंधोरा थाने में तहरीर दी थी। बिंदू के अनुसार 21 जून की दोपहर बाद जमीन विवाद को लेकर उनके देवर अश्वनी शर्मा पर पट्टीदारी के सगे भाई प्रमोद शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा और ओमप्रकाश के बेटे अभिषेक ने लाठी और रॉड से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल अश्वनी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश में पुलिस की 2 टीम लगाई गई हैं। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। इसलिए घटना को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।