Varanasi:दिवाली से पहले वाराणसी के इस इलाके में हर वक्त मंडराता है खतरा, बन जाता है बारूद का जखीरा
वाराणसी: दीवाली को लेकर बाजार सजने लगे है.बाजार में रंग बिरंगे लाइट्स के अलावा सोने चांदी और बर्तनों के दुकान भी तैयार है.इन सब के बीच अब अवैध पटाखों का काला खेल भी जारी है.वाराणसी में एक ऐसा इलाका है जहां यह काला कारोबार फलता फूलता है.हर साल दीपावली पर शहर के दालमंडी इलाके में बारूद का अवैध जखीरा बरामद होता है.यहां इन अवैध पटाखों का कई भंडारण है.इन पटाखों के भंडारण के कारण पूरे दालमंडी क्षेत्र में हर समय अनजान खतरा भी बना रहता है.
शहर में चल रहे बारूद के इस जखीरे पर कमिश्नरेट पुलिस की पैनी नजर भी है.पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश के बाद पुलिस का ऐक्शन भी इसपर जारी है. दीपावली से पहले ही पुलिस ने बारूद के ढ़ेर वाले इस मंडी में छापेमारी कर 3 क्विंटल से ज्यादा के अवैध पटाखों को बरामद किया है.इसके साथ ही इस काम में लगे तीन लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़े है.
इलाके में कई गोदाम
हालांकि पटाखों के जखीरे में पुलिस की ये शुरुआती कार्रवाई काफी छोटी है.सूत्र बताते है पूरे दालमंडी क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से ज्यादा घर और गोदामों में अवैध पटाखों का काला कारोबार जारी है.जिसकी बिक्री चोरी चुप्पे की भी जा रही है.बता दें कि शहर का दालमंडी इलाके से ही हर साल सबसे ज्यादा पटाखों की बिक्री की जाती है.
पुलिस लगातार करेगी कार्रवाई
एसीपी शुभम सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देश पर अवैध पटाखों के भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है.जो आगे भी लागतार जारी रहेगी.इसके लिए स्थानीय सभी प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए है.हमारी टीम इलाके में समय समय पर गश्त भी कर रही है.इसी गश्त के दौरान छापेमारी कर 300 किलोग्राम पटाखे भी बरामद हुए है.आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस की टीम लागतार उन सेंसिटिव इलाकों में गश्त करेगी.
admin