वरुणा जोन में सक्रिय तीन अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट...

वरुणा जोन में सक्रिय  तीन अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट...

वाराणसी। जैतपुरा पुलिस की रिपोर्ट पर तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की करवाई की गई है। इनके ऊपर जनपद के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गिरोहबन्द, छेड़छाड आदि के मुकदमें पंजीकृत है। 

थाना जैतपुरा पुलिस ने औसनगंज जैतपुरा निवासी सोहन लाल को लूट करने में लगातार सक्रिय होने पर, वही औसनगंज जैतपुरा निवासी लालू उर्फ बारालखन्दर को चोरी , लूट , हत्या का प्रयास और गिरोहबन्द जैसे अपराध में सक्रिय रहने पर और हत्या और छेड़छाड़ करने के लिए मो0 आरिफ उर्फ राजू निवासी दोषीपुरा थाना जैतपुरा की हिस्ट्रीशीट खोली है।