BHU छात्रा की संदिग्ध मौत पर हंगामा, साथियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
वाराणसी : वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया…
जब महिला महाविद्यालय की छात्रा प्राची सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं…
और फिर अस्पताल से आई उनकी मौत की खबर ने पूरे कैंपस को झकझोर दिया।
स्वस्तिकुंज हॉस्टल में रहने वाली AIHC बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची सिंह की मौत के बाद
छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा।
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए
उन्होंने हॉस्टल गेट से लेकर मर्चरी हाउस तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
सुबह क्लास जाने के दौरान
प्राची सिंह बॉटनी विभाग के पास बेहोश होकर गिर पड़ीं।
उन्हें सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया,
जहाँ डॉक्टर्स ने काफी कोशिश की लेकिन…
करीब सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल से मौत की खबर आते ही
छात्राएं अस्पताल प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगीं।
उनका कहना था कि
“अगर समय पर सही इलाज दिया गया होता…
तो उनकी साथी की जान बच सकती थी।”
विरोध बढ़ता देख मौके पर लंका थाना पुलिस और महिला पुलिस बल पहुंच गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की।
वहीं मृतका के परिजन भी वाराणसी पहुंच चुके हैं।
शव को मर्चरी हाउस में रखवाया गया है
और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
admin