फरार गैंगेस्टर चढ़ा चेतगंज पुलिस के हत्थे
वाराणसी: अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान में चेतगंज पुलिस ने फरार गैंगेस्टर गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहड़िया स्थित शोरुम से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने बताया कि हमारे एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने निर्देशित किया है अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाए। जिस पर टीम बनाकर पिछले वर्ष यूपी गैंगेस्टर एक्ट में फरार गणेश महाल, दशाश्वमेघ निवासी मनीष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। मनीष के ऊपर थाना चेतगंज में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मिथलेश यादव शामिल रहे