तत्कालीन सीओ भेलूपुर हुए गिरफ्तार,गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
वाराणसी। बसपा सांसद अतुल राय पर रेप केस करने वाली युवती और पैरोकार साथी के सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने के बाद शासन ने दोषी अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बुधवार को बरबंकी टोल प्लाजा से हिरासत में लिए जाने के बाद पूरी रात अधिकारियों ने डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल से पूछताछ की। जिसके बाद निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल के विरुद्ध थाना लंका पर आत्महत्या के दुष्प्रेरण सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। तत्कालीन सीओ भेलूपुर रहे अमरेश सिंह बघेल ने ही बसपा सांसद अतुल राय के रेप प्रकरण की जांच की थी। जिसमें उन्होंने अतुल राय को क्लीन चिट दे दी थी। गिरफ्तार तत्कालीन क्षेत्राधिकारी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार निलंबित होने के बावजूद अमरेश ने प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अतुल राय के पक्ष में हाल ही में गवाही दी थी। इसके बाद से प्रदेश के पुलिस महकमे के आला अफसर अमरेश से काफी नाराज थे। आला अफसरों के निर्देश पर वाराणसी की क्राइम ब्रांच को अमरेश की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया। बुधवार की देर रात सर्विलांस की मदद से अमरेश की लोकेशन बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ स्थित बारा टोल प्लाजा के समीप मिली। इसके बाद घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया और वाराणसी लाया गया।