नवजात का शव मिलने से हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस...

नवजात का शव मिलने से हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी। कानुडीह स्थित पोखरे में रविवार की सुबह नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहुंची शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पूछताछ में जुट गई। चौकी प्रभारी चांदमारी हरिओम सिंह के मुताबिक, सुबह ग्रामीण जब मछली पकड़ने के लिए पोखरे पर पहुंचे तो नवजात शिशु का शव उतराया देखा। तुरन्त लोगों ने पुलिस को सूचित किया। बताया कि देखने में ऐसा लग रहा कि नवजात का शव दो तीन दिन पूर्व पोखरे में किसी ने फेंका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। वहीं मिलने के बाद से ही स्थानीय लोगों में भ्रूण हत्या सहित तरह तरह की बातें उठने लगी। घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि लोक समाज के डर से किसी ने नवजात के शव को पोखरे में फेंक दिया है।