फरार अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली...
चंदौली बबुरी / जनपद के तेजतर्रार थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह ने सुबह शकर घटा थाने से फरार अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी किया भागने की फिराक में अभियुक्त ने थाना प्रभारी के ऊपर गोली का बौछार किया पलटवार करते हुए थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने आरोपी के पैर में गोली मारा फिलहाल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है मौके पर भारी मात्रा मे फोर्स कप्तान अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे ज्ञात हो
चकरघट्टा थाने से शुक्रवार की सुबह फरार लूट के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा-उतरौत रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही है।
थाना क्षेत्र में विगत दिनों डिलीवरी बाॅय के साथ हुई लूट का आरोपित संदीप कुमार उर्फ रवि शुक्रवार की भोर में थाने से फरार हो गया। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। अभियुक्त अपराध संख्या 28/21 धारा 394 और 412 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया था। सोनभद्र जिले के निवासी डिलवरी बाॅय को लूट के दौरान गोली भी मारी गई थी। जबकि बदमाशों ने खलासी को भी लक्ष्य कर फायर किया था। शातिर संदीप शुक्रवार की भोर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस को उसके पीछे लगा दिया गया था। शुक्रवार की देर शाम लेवा-उतरौत मार्ग पर बबुरी पुलिस ने बदमाश को घेरा तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने गोली का जबाव गोली से दिया और बदमाश के पैर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है
तौफीक खान की रिपोर्ट