कप्तान के क्राइम मीटिंग के अगले दिन छात्रों का आरोप, कॉलेज परिसर में चली गोली

कप्तान के क्राइम मीटिंग के अगले दिन  छात्रों का आरोप, कॉलेज परिसर में चली गोली

वाराणसी : वाराणसी में हमेशा से विवाद में रहने वाले यूपी कॉलेज में सुबह तड़के ही छात्र अनूप रघुवंशी ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई लेकिन वो बाल बाल बचे छात्र अनूप रघुवंशी ने इस संबंध में छात्र नेताओं से बात की और सभी छात्र मिलकर यूपी कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए मामला यह है कि रूद्र प्रताप सिंह जो कॉलेज के इलेवंथ का छात्र है विगत कुछ दिनों पूर्व शशी ,अंजनी रौकी , प्रतिक सिंह पिस्टल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करवाया था जिससे अपराधियों का रोष अनूप रघुवंशी और रुद्र प्रताप सिंह पर बढ़ गया और इसी बढ़ती आक्रोश में आकर अपराधियों ने अनूप रघुवंशी और रुद्र प्रताप सिंह पर हमला कर दिया और रुद्र प्रताप सिंह का सर फोड़ दिया साथ ही अनूप रघुवंशी पर फायरिंग किये सूचना पाकर इंस्पेक्टर शिवपुर इंस्पेक्टर कैंट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी कैंट अभिमन्यु मांगलिक भी मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे फिलहाल छात्रों का आरोप गोली चलने का है  क्षेत्रा अधिकारी ने कहा जांच चल रही है विधिक कार्रवाई किया जाएगा  

रिपोर्ट तौफीक खान