सिपाही की मौत ऑनर किलिंग
गाजीपुर। खानपुर में सोमवार को घायल अवस्था में मिले पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उस मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिसकर्मी अमेठी जिले के थाने में तैनात था। दो साल पहले उसने अपने पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती से कोर्ट मैरेज कर ली थी। सोमवार की सुबह युवती के परिजनों ने पुलिसकर्मी को फोनकर घर बुलाया था। इसके बाद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती के शव को घर के पास खेत में दफन कर दिया। जबकि पुलिसकर्मी को घायला अवस्था में रामपुर गांव के सिवान में छोड़कर चले गए थे। पुलिस टीम ने मृतक पुलिसकर्मी के फोन से छानबीन के बाद खेत में दफन किए गए युवती के शव को भी बरामद कर लिया। साथ ही हत्यारोपी पिता को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी पुलिसकर्मी अजय यादव अमेठी के गौरीगंज थाने पर तैनात था। अजय का अपने पड़ोस के ही गांव की युवती से प्रेम-संबंध चल रहा था। दोनों ने वर्ष 2018 में कोर्ट मैरिज कर ली थी। सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे युवती के मोबाइल नंबर से अजय यादव को फोन करके बुलाया गया। फोन खुद लड़की ने किया था। पुलिसकर्मी अजय यादव युवती के घर पहुंचा। इसके बाद हत्यारे पिता राजेश सिंह ने घर वालों की मदद से पहले अपनी पुत्री को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।फिर अजय यादव की कनपटी पर एक गोली दाग दी। गोली आरपार हो गई। घायल अजय को अंधेरे में ही लगभग दो किलोमीटर दूर ले जाकर रामपुर गांव के समीप फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मंगलवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया, उन्होने बताया कि सिपाही अजय यादव का शव उनके रामपुर गांव के सिवान में मिला था। घटना स्थल पर दो पिस्टल मिला व उनके पैर में चप्पल नही था। इस संदर्भ में उनके पिता ने थाना खानपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद मामले की जांच चल रही थी तभी आज पता चला कि जिस लड़की से सिपाही अजय ने कोर्ट मैरेज किया था उस लड़की के पिता ने थाने में गुमशुदगी की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसका शव उसके घर के बाड़े में मिला। वहीं पास से ही अजय यादव का चप्पल भी मिला । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में संदिग्ध लोगो की गिरफ्तारी कर पूंछताछ की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट डॉ विकास शर्मा