घाटों पर लगाये गए विवादित पोस्टर को लेकर पुलिस अधिकारी से मिले कांग्रेस नेता, कार्रवाई की मांग...
1.
वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा काशी के घाटों पर गैर-हिंदुओ के प्रवेश पर रोक की बात लिखते हुए चेतावनी भरे पोस्टर की शिकायत लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) अपराध व मुख्यालय, सुभाषचंद्र दूबे से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश रची जा रही है, यदि प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की ही होगी।
2.
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एडिशनल सीपी से मुलाकात के बाद राघवेंद्र चौबे ने कहा की विधानसभा चुनाव जब-जब होते है या कोई चुनाव होता है तो भाजपा हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, धार्मिक भेदभाव ,साम्प्रदयिक दुष्प्रचार में लग जाते है। यही दृश्य काशी में देखने को मिला भाजपा के सहयोगी संगठनों द्वारा घाट पर दुष्प्रचार शुरू हो गया धार्मिक भेदभाव का पोस्टर लगाए गए है जो अनुचित है काशी एकता, अखंडता का शहर है ऐसे में काशी की आत्मीयता पर आघात करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। पूरी तरह यह कृत्य भाजपा के इशारे पर हुआ है और चुनाव के समय धार्मिक तनाव भाजपा के चुनावी एजेंडा में होता है।उन्होंने मांग किया कि काशी की एकता, अखंडता पर प्रहार करेगा हम उसके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।