हिंदी दिवस पर शिक्षक सनत कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक...

हिंदी दिवस पर शिक्षक सनत कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक...

वाराणसी। हिन्दी दिवस पर वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि सनत कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी केसरीपुर में आहूत की गई‌।संचालन राजेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अनूप सिंह ने किया। हिन्दी की उपयोगिता के बारे में संघ के पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। सनत कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी ऐसी भाषा है जिसे समझने में पूरे भारत वर्ष में काफी सरलता होती है ,हिन्दी का उपयोग अन्य जगहों कीभांति बैंकों व न्यायालयों में भी काफी हद तक होना चाहिए।

हिन्दी के जरिए देश की एकता व अखंडता कायम है। सान्तेश्वर मिश्र ने कहा हिन्दी हम सब को जोड़ने में सहायक है। बैठक में मुख्य रूप से कौशल सिंह,संजय राय,श्रीपादबल्लभ वक्षी,डॉ.सिद्धनाथ पांडेय,मनोज कुमार,ललित कुमार,विजय लाल गुप्ता,रीना सिंह,चंद्रावती शर्मा,उषा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए