कुलानुशासक को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे विद्यापीठ के छात्र

कुलानुशासक को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे विद्यापीठ के छात्र

वाराणसी / काशी विद्यापीठ में जिस प्रकार की लापरवाही व लापरवाही के बाद छात्र-छात्राओं के खिलाफ तानाशाही रवैय्या अपनाया जा रहा है वो उचित नही है। विश्वविद्यालय पहले गलत रिजल्ट घोषित करता है जब छात्र विरोध करते हैं तो कुलानुशासक द्वारा पुलिस प्रशासन से छात्रों पर लाठीचार्ज कर पिटवाया जाता है। विश्वविद्यालय के तानासाही रवैया के खिलाफ में कुलानुशासक को हटाने की मांग को लेकर हम सभी पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हैं। आज आंदोलन का तीसरा दिन है और जब तक कुलानुशासक को हटाया नही जाएगा यह आंदोलन खत्म नही होगा साथ ही 15 तारीख को छात्रसंघ उद्घोष का कार्यक्रम निर्धारित है, मैं छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर यह घोषित करता हूँ कि जब तक कुलानुशासक को हटाया नही जाएगा मैं छात्रसंघ उद्घोष का कार्यक्रम नही करवाऊंगा और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा।

जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चंदन छात्रसंघ महामंत्री अभिषेक सोनकर पूर्व उपाध्यक्ष संदीप पाल छात्र नेता गौरव सिंह, अखिलेश यादव, दिव्यांश सिंह, अभिषेक मिश्रा, साहिल यादव, विवेक सिंह किशन, रितिक सिंह,अंकित जायसवाल, आकाश सोनकर, करण प्रजापति, बादल सिंह, अभिषेक मौर्य,आशीष मौर्य, विजेता पटेल, अभिरंजन, प्रियांशु, विकाश मणि, और छात्र मौजूद रहे।