रोहनिया पुलिस ने 13 लाख रुपए की 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...

रोहनिया पुलिस ने 13 लाख रुपए की 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो अभियुक्तों  को किया गिरफ्तार...

वाराणसी l प्रदेश में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को लेकर पुलिस सतर्क है. रोहनिया पुलिस ने 13 लाख रुपए की 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रोहनियां और आबकारी की संयुक्त टीम ने किया है. पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना मिली थी की रामपुर लठिया चौराहे से एक वाहन टाटा ट्रक पर दो नम्बर प्लेट लगे है जो चण्डीगढ़ से अवैध नाज़ायज अंग्रेजी शराब लादकर बिहार जा रही है. 

रोहनिया इंस्पेक्टर ने बताया की मुखबिर की सूचना पर रामपुर लठिया चौराहे से ट्रक चालक रमेश कुमार निवासी न्यूरामपुरा कालोनी काबड़ी रोड थाना मॉडलटाउन जनपद पानीपत हरियाणा और अर्जुन सिंह निवासी गाँधीनगर नरवाना डाँडी नई बस्ती थाना शीटी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया गया है. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि टाटा ट्रक में अंग्रेजी शराब लादकर चण्डीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था. बिहार में शराब प्रतिबन्धित है इसलिए अच्छे दाम में बिकती है और काफी मुनाफा हो जाता है. गाड़ी के सम्बन्ध में पूछने पर दोनों ने बताया की ट्रक का असली नम्बर प्लेट को खोलकर ड्राइवर सीट के पीछे रखा है आगे का नम्बर प्लेट बदल कर लगा दिया था ताकि ट्रक में लदे अवैध शराब को बिहार ले जाने में आसानी रहें. अधिक पैसा कमाने की लालच में शराब बिहार लेकर जा रहे थे कि गिरफ्तार हो गए. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा धीरेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, दरोगा गिरजा शकंर, कांस्टेबल अरूण मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा थाना रोहनियां शामिल रहे