अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना बबुरी का औचक निरीक्षण...
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
चंदौली बबुरी/ आगामी सावन माह की पर्व की तैयारियों को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने थाना बबुरी का किया औचक निरीक्षण इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क आंगतुक रजिस्टर बैरक आदि के रखरखाव का गहनता से निरीक्षण किया थाना परिसर के साफ सफाई से प्रभावित हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ज्ञात हो कि आगामी सावन माह के पर्व को देखते हुए लगातार उच्च अधिकारियों का थानों पर औचक निरीक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए