जेपी मेहता इंटर कॉलेज में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

जेपी मेहता इंटर कॉलेज में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

वाराणसी : जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर में झाड़ियों के बीच बुधवार की दोपहर नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. एनके सिंह की सूचना पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, कोरोना काल में स्कूल में शेल्टर होम बनाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसी समय तो किसी की मौत तो नहीं हो गई थी या फिर किसी की हत्या करके शव तो फेंक नहीं दिया गया था। पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुटी हुई है।

मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। जरूरत पड़ी तो विधि प्रयोगशाला में डीएनए जांच भी कराई । फिलहाल फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई है