बारिश से पूरे शहर में जलजमाव, पानी भरने से वाहन चालक परेशान...
वाराणसी। झमाझम हो रही गुरुवार की सुबह से बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया लेकिन जनजीवन ठप कर दिया। बारिश से मौसम खुशगवार होने के बाद लोग घरों में पकवान का मजा लेना चाहते हैं। वही इंद्रदेव ने जैसे ही बारिश शुरू की तापमान लुढ़कता चला गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।
वहीं दूसरी ओर कुछ घंटों की बारिश में ही शहर की सड़कें जलमग्न हो गई और वाहनों के पहिये थम गए। आम जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। ड्यूटीरत कर्मचारी अपने बाइक समेत तमाम वाहनों से निकलें तो पानी घुसने से बंद होते रहे। जिसे चालू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
झमाझम बारिश से गोदौलिया, रामापुरा, गुरुधाम, खोजवा, गांधीनगर, रविंद्रपुरी, अस्सी, मैदागिन सहित निचले हिस्सों में पानी भर गया। शहर के बाहरी इलाकों में बसी कॉलोनियां जलमग्न हो गई है।