जीने की राह पुस्तक को पढ़ व समझ कर, गुरु वाणी से बिना खर्च किए एक दूसरे के बने हमसफर...

जीने की राह पुस्तक को पढ़ व  समझ कर, गुरु वाणी से बिना खर्च किए एक दूसरे के बने हमसफर...

वाराणसी / वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र खोजवा सराय नन्दन स्थित कोल्हुआ वीर में रविवार को दहेज रहित एक विवाह तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज की प्रेरणा से दहेज मुक्त व बिना खर्च के गुरु वाणी के द्वारा बिना किसी दिखावे के संपन्न हुआ।

सलेमपुर जिला देवरिया के निवासी मनोज दास की पुत्री काजल दासी की शादी सराय नंदन निवासी विंध्याचल दास के पुत्र चंद्रमणि दास माता स्वर्गीय मालती दासी पता-N14/190A-3 KHT त्रिदेव नगर कॉलोनी सराय नंदन खोजवा वाराणसी फोन नंबर 91 4032 1309 के साथ साधारण तरीके से कबीर गुरु वाणी से साधारण कपड़ों में बिना दिखावे व फिजूल खर्च के विवाह संपन्न हुआ। दूल्हा दुल्हन दोनों संत रामपाल जी महाराज की जीने की राह पुस्तक को पढ़ व समझ कर मात्र 10 मिनट में दूल्हा दुल्हन के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर सादगी पूर्वक विवाह (रमैणी )कराया गया।

वाराणसी से अरविंद वर्मा की रिपोर्ट