साक्षर इंडिया फाउंडेशन के कार्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया
1.
वाराणसी / साक्षर इण्डिया फांउडेशन वाराणसी के कार्यालय पर नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र - छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण, वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण विषयक जागरूकता रैली व शंकुलधारा स्थित कुण्ड पर स्वच्छता अभियान चलाकर एवं पोस्टर प्रदर्शनी द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया
उक्त अवसर पर फांउडेशन के संस्थापक समाजवैज्ञानिक डा सुनील मिश्र ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे सामूहिक प्रयास ही समग्र पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं, अतः हमें दुनिया के उन सभी राष्ट्रो एवं वहां के नागरिकों से प्रेरणा लेकर अपने साझे प्रयासों को पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे बढ़ाना होगा
2.
फांउडेशन द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी में परफार्मेंस के आधार अनुशासन की श्रेणी में क्रमशः कृष्णा , अंजलि व शुभम को सम्मानित किया गया
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से, मनीष मौर्य जी ,डा बृजेश पाण्डेय जी , अथर्व पाण्डेय जी ,सुशील गुप्त जी, सुशांत मिश्र जी, अनूप जायसवाल जी ,चन्दन चौहान जी की उपस्थिती रही
वाराणसी से अरविंद वर्मा