जाने विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि-ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोत्तम दुबे , नेपाल
1.
वाराणसी / नेपाल /विश्वकर्मा पूजा इस बार कल 17 सितंबर शुक्रवारको मनाया जाने वाला है। जी दरअसल हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा होती है। नेपाल के ज्योतिष सम्राट पंडित पुरुषोत्तम दुबे के मुताबिक इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। आप सभी को बता दें कि भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और लोकपालों के साथ ऋग्वेद में होता है। वहीं पौराणिक कथाओं को माने तो भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। वहीं विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, कारखानों, फैक्ट्री में पूजा की जाती है। जी दरअसल विश्वकर्मा की पूजा से जीवन में सुख समृद्धि आती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त
2.
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त- 17 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 6:07 बजे से 18 सितंबर, शनिवार को 3:36 बजे तक पूजन। 17 सितंबर को राहुकाल सुबह 10:30 बजे से दोपहर तक होने से उस समय को वर्जित करें तथाश्री विश्वकर्मा पुजन में आप सभी से कर जोड़के निवेदन है कि अभद्र संगीत ना बजाये और एक सनातन हिन्दू संस्कृति का परिचय दे हार्दिक शुभकामनाएं ।