जिलाधिकारी के निर्देशन पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने परौख गांव का किया भ्रमण...
कानपुर देहात / जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने आज डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव का भ्रमण किया और इस दौरान उन्होंने वहां बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया यहां पर लीकेज की समस्या थी, जिसे लीकेज की समस्या को पूरी तरीके से ठीक कराया, इसके अलावा जाहरवीर नाम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चयन किया, जिससे गांव की साफ-सफाई समुचित तरीके से हो सके, इसके अलावा अमृत सरोवर स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया और परौख गांव में अमृत सरोवर के निर्माण के लिए जितना भी बेहतर उपाय हो सकते हैं उनको सुनिश्चित करने के लिए कहा, साथ ही कैच द रेन के अंतर्गत रूट टॉप रेन हार्वेस्टिंग के तहत रेन वाटर का निर्माण कराए जाने की भी पहल की। इसके अलावा गांव में कूड़े की व्यवस्था को समुचित बनाने के लिए इन्होंने डोर टू डोर कलेक्शन के लिए कूडा गाड़ी का भी इंतजाम किया है, जहां पर सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग अलग किया जाएगा, जिससे गांव स्वच्छ बना रहे, इस प्रकार जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बेहतरी के लिए जो इंतजाम किए जाते हैं उसे सुनिश्चित करने का काम किया है।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट