यूपी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में निशांत सिंह बने अध्यक्ष...

यूपी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में निशांत सिंह बने अध्यक्ष...

वाराणसी : यूपी कॉलेज में आज सुबह 09.00 से प्रारम्भ होकर दोपहर 12 30 बजे तक चले यूपी कॉलेज का चुनाव का परिणाम आ गया सुबह से सभी प्रत्याशी और उनके समर्थकों का इस पल का इंतजार था लेकिन मतदान इस बार का पूर्णतया शातिपूर्ण रहा । मतदान हेतु कुल 25 यूथ बनाये गये थे । कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 4588 थी जिसमें से 2612 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस प्रकार मतदान का प्रतिशत 56.9 % रहा । मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी तथा उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । महाविद्यालय प्रागण के सभी प्रवेश द्वारों को सील करके केवल मुख्य द्वार से आवागमन किया गया । परिसर के अन्दर मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों की सुविधा के लिए जगह - जगह पानी की व्यवस्था की गई थी । बीकाम की छात्राओं के लिए बनाया गया पिंक बूथ ' गुब्बारों से सजाया गया था जो छात्र - छात्राओं के आकर्षण का केन्द्र था । पूरे परिसर की निगरानी के लिए 32 सी ० सी ० टी ० वी कैमरे लगाये गये थे । मतदान के लिए आने वाले किसी छात्र छात्राओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था । मतदान के पश्चात् मतगणना का कार्य सम्पादित किया गया था जैसे - जैसे बूथवार मत्तगणना का परिणाम प्राप्त होता रहा उसी अनुसार परिणाम की घोषणा भी होती रही । यूपी कालेज के छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया की निशान्त कुमार सिंह ने 1489 वोट पाते हुए अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं अंकित कुमार ने उपाध्यक्ष, महामंत्री पद पर शिवम ने जीत हासिल की है, जबकि पुस्तकालय मंत्री पद पर गौरव कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निशान्त कुमार सिंह को कुल पड़े 2612 मतों में से 1489 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्वेताभ सौरभ सिंह को 1011 मतों से हराया। श्वेताभ को 478 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अंकित कुमार को 1096 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करन सिंह को 326 वोटों से हराया। करन को 770 मत मिले।महामंत्री पद पर शिवम् सिंह ने 1142 मत पाकर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकास कुमार ठाकुर को 134 मतों से हराया। विकास को 1008 मत मिले। पुस्तकालय मंत्री पद पर गौरव कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। और भी जो छोटी प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे उनके भी रिजल्ट आ चुके सब मिलाकर के आज यूपी कॉलेज का चुनाव काफी शांतिपूर्ण तरीके से तय हुआ काफी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली शांति व्यवस्था यहां पर हर बार ज्यादा दिखाई पकड़ी।

 संवाददाता गणेश कुमार