अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा...
सहतवार / स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की दोपहर नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 1 हरिजन बस्ती दक्षिणी निवासी राखी पासवान पुत्र सरल पासवान वीरेंद्र पासवान पुत्र सरल पर नगर के ही वार्ड नंबर 9 नई बाजार निवासी परमात्मा उर्फ मंटू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के घर पहुंचकर पुलिस ने धारा 82 के नोटिस चस्पा किया साथ ही पुलिस ने मुनादी भी कराई चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज है न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश देने के बाद भी को हाथ नहीं लगे और साथ में डुगडुगी भी पिटवाई गई_
रिपोर्ट रामजी दुबे