साड़ी विक्रेता किन्नर समाज में हुआ मारपीट मौके पर पुलिस
1.
वाराणसी : सराय नंदन दशमी में साड़ी विक्रेता किन्नर समाज में हुआ मारपीट सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को भेलूपुर थाने लाए गए जिसमें किन्नरों समाज ने काफी चोटें आई हैं और उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है किन्नरों समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है होली की तेहवारी मांगने साड़ी के दुकान पर गए थे किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
2.
सलमान का कहना है कि हमारे किन्नरों समाज के साथ बहुत दूर्यव्यवहार हुआ है किन्नर समाज ने साड़ी विक्रेता के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे घसीट कर बंद कमरे में ले जाया जा रहा था सलमान ने वाराणसी पुलिस एवं भेलूपुर थाने से गुहार लगाते हुए बताया कि मुझे पुलिस प्रशासन पर विश्वास है मुझे न्याय मिलेगा किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान जी का कहना है कि किन्नर समाज को इंसाफ मिलना चाहिए मुझे भेलूपुर थाने द्वारा इंसाफ नहीं मिलता है तो हम लोग उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे
संवाददाता विशाल कुमार