काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, चल रहा इलाज...
1.
वाराणसी। कैंट के नदेसर के समीप मंगलवार देर रात ऑटो सवार बदमाशों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान मे वकालत की प्रैक्टिस कर रहे राहुल राज को गोली मार दी। आनन-फानन में राहुल को मलदहिया के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ राहुल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक पहुंच गए। घायल राहुल से बातचीत कर तत्काल घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही टीमों को टास्क दिया कि जल्द से जल्द इसका खुलासा होना चहिए।
2.
उधर घायल राहुल राज ने आरोप लगाया की उसको राजनैतिक साजिश के तहत गोली मारी गई है। उसमें पूर्व पार्षद सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने साजिश के तहत गोली मारी है। पुलिस सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से हमलावरों की खोजबीन कर रही।