शराब के नशे में छत पर लड़ रहा था पति, गिरकर पत्नी की मौत...

शराब के नशे में छत पर लड़ रहा था पति, गिरकर पत्नी की मौत...

वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने पत्नी के गैर इरादतन हत्या के आरोप में रानीपुर महमूरगंज भेलूपुर निवासी पति नरेश बिंद (42) को बनारस रेलवे स्टेशन के गेट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पति के खिलाफ मुकदमा उसकी पत्नी बिंदू बिंद के पिता की तहरीर पर लिखी गई है.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की 23 और 24 जून 2022 की रात में जेल भेजा गया नरेश बिंद अत्यधिक शराब के नशे में

था. जिसको लेकर उसकी पत्नी (मृतका) बिंदू बिंद ने उसको शराब न पिने की बात कही जिसके बाद नरेश विन्द ने अपनी पत्नी बिन्दु बिन्द को मकान के छत पर ले जाकर काफी मारापीटा. इसी दौरान ही बिन्दु बिन्द (मृतका) छत के सिढ़ी के रास्ते निचे गिर गयी। जिससे उसके सिर में काफी गम्भीर चोटे आयीं और मृत्यु हो गयी. जिसके संबंध में बिन्दु बिन्द (मृतका) के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना भेलूपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी पति को गिरफ्तार करने वालों में चौकी प्रभारी महमूरगंज को दरोगा संतोष कुमार, प्रशिक्षु दरोगा रोहित दुबे, हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल शीत कुमार वर्मा शामिल रहे.