खुद की रक्षा करेगी आधी आबादी

खुद की रक्षा करेगी आधी आबादी

वाराणसी : प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अपराध पूर्व में जहां एक तरफ प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में"नव सृजन फाउंडेशन" द्वारा आज महिलाओं को खुद की रक्षा करना शीखाया इस शिविर के दौरान आधी आबादी ने लहुराबीर स्थित चेतगंज सेनपूरा पार्क से आत्म रक्षा व ताइक्वांडो का क्लास की मुहिम की शरुआत कि अध्यक्षा प्रीति जायसवाल द्वारा बच्चियों को परिस्थितियों के अनुरूप शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शिक्षका अंकिता जेटली द्वारा प्रशिक्षित कि जिसने बच्चों को मानसिक रूप से विकसित करने की लिए ध्यान व्यायाम व अपने संस्कार व संस्कृतियों से जुड़ी शिक्षा के साथ बदलते परिस्थितियों में आत्म रक्षा व ताइक्वांडो की भी शिक्षा दी जाएगी,इस मुहिम में संस्था की सदस्या पिंकी श्रीवास्तव,सारिका गुप्ता,रश्मि साहू की उपस्थिति रही।