शुरु हुआ ढ़ोल बजाओ-मतदाता जगाओ अभियान, घर-घर जाकर भरवाया शपथ पत्र...

शुरु हुआ ढ़ोल बजाओ-मतदाता जगाओ अभियान, घर-घर जाकर भरवाया शपथ पत्र...

वाराणसी। लो-वोटिंग बूथ के मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत 'ढ़ोल बजाओ-मतदाता जगाओ' अभियान की शुरुआत की गई। स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में उत्तरी के पोलिंग बूथ (286) के मतदाताओं को जागरूक किया गया। बाल विकास एवं सिविल डिफेंस के माध्यम से डोर टू डोर अभियान का चलाया गया।

सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के द्वार से ढोल बजाओ मतदाता जगाओ विशेष अभियान के तहत स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत विधानसभा उत्तरी के लो वोटिंग बूथ-286 पर पूर्व में 39% मतदान रहा है, यहाँ के मतदाता मतदान के दिन घरों से नहीं निकलते ऐसे में स्वीप वाराणसी ने घर घर जा कर जनसंपर्क कर रही है तथा शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करा रही है। ढोल के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने अगुवाई की तो सिवेल डिफेंस के सदस्यों ने कदम से कदम मिला मोहल्ले में "लोकतंत्र का करो सम्मान- 7 मार्च को करो मतदान" नारे के साथ दरवाजे पर पहुँच जन जन को जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा से मतदाता से सीधे बात कर मतदान की ताकत को समझाया। पियरिया पोखरी के लक्ष्मी नगर कॉलोनी के विशाल सिंह ने कहाँ यह हम लोग के लिए शर्म की बात है कि हमारा बूथ लो वोटिंग बूथ में है, लेकिन इस बार हम सभी 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम की अगुवाई विकास खण्ड अधिकारी सुविदिता, बाल विकास अधिकारी (सीडीपीओ) मनोज गौतम, सिविल डिफेंस अधिकारी (सीडीसी)  इरफानुल होडा, ईआरओ अखिलेंद्र मिश्रा, कार्यक्रम समन्यवक अनुराग मौर्य रहे।