इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र...

इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र...

    

         तौफीक खान

चंदौली / महिला थाना इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए कप्तान अंकुर अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले को बढ़ाय। इस अवसर पर कप्तान अंकुर अग्रवाल के अलावा एडिशनल एसपी सुखराम भारती क्षेत्राधिकारी नवगढ़ क्षेत्राधिकारी सदर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि शांत स्वभाव व तेज दिमाग से जटिल से जटिल समस्या को आसानी से सुलझा देती हैं।जनपद का एकमात्र महिला थाना है जिस पर आए दिन फरियादियों की लंबी भीड़ लगी रहती है लेकिन इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी सभी फरियादियों का फरियाद न सिर्फ सुनती हैं बल्कि संबंधित समस्याओं का समाधान भी करती हैं।