लगाई एसएसपी से गुहार, नहीं सुनते थे थानेदार शिकायत

लगाई एसएसपी से गुहार,  नहीं सुनते थे थानेदार शिकायत

वाराणसी/ चौबेपूर थाना अंतर्गत ब्लाक चोलापुर  ग्राम श्रीकंठपूर  के रहने वाले काशीनाथ पांडे को वर्ष 2006 में खंड विकास अधिकारी चोलापुर द्वारा इंदिरा आवास प्रदान किया गया थाl  काशी नाथ पांडे काफी वृद्ध है इस समय इनकी उम्र 87 वर्ष है वृद्धावस्था का नाजायज फायदा उठाते हुए गांव की एक शातिर महिला जिसका नाम गुड़िया कुमारी पत्नी गौतम वर्मा द्वारा अवैध रूप से आवास पर कब्जा किया गया है और उसपर  भवन  निर्माण कार्य किया जा रहा हैl पीड़िता के बार-बार मना करने पर भी गुड़िया आवास खाली  करने  को  तैयार  नहीं l विपक्क्षी गुड़िया कुमारी जो जबरजस्ती आवास पर काबिज है और अवैध रूप से उस मकान पर कब्जा किया हुआ हैl चौबेपुर थाने पर भी पीड़ित परिवार ने कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई सालों से शिकायत दर्ज कराते पीड़ित का परिवार थक चुका है और आज अंतिम बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराया और कहां कि साहब इस बार हमारी प्रार्थना सुने

रिपोर्ट विशाल कुमार