वीडीए के दो जेई को शासन ने किया निलंबित, अवैध धनउगाही का है आरोप

वीडीए के दो जेई को शासन ने किया निलंबित, अवैध धनउगाही का है आरोप

वाराणसी। शासन द्वारा दो जेई को निलंबित किए जाने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण में हड़कंप मचा हुआ है। इसके ऊपर नियम-कानून को ताख पर रखकर अवैध निर्माण के जरिए धनउगाही का आरोप है। शासन स्तर से यह कार्रवाई वीडीए वीसी के भेजे गए संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर हुई है। नगवां वार्ड में तैनाती के दौरान जेई आनंद अस्थाना और दशाश्वमेध वार्ड में तैनात रहे रामचंद्र यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप है।

वीडीए वीसी ईशा दुहन ने पिछले दिनों नगवां वार्ड का निरीक्षण किया था तो मौके पर ही 105 अवैध निर्माण मिले। वीसी ने तत्काल मौके से ही इन निर्माणों की फोटो खिंचकर भेजा और कमेटी बनाकर जांच कराई तो चौंकाने वाले परिणाम आए। जांच में सभी निर्माण अवैध मिले, जिसके बाद वीसी ने स्पष्टीकरण तलब की। जवाब से असंतुष्ट वीसी ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी, जहां से निलंबन की कार्रवाई हुई। वहीं दशाश्वमेध वार्ड में तैनात जेई रामचंद्र यादव के खिलाफ फोन पर पैसा मांगने का आरोप है।

वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि जेई आनंद कुमार अस्थाना व रामचंद्र यादव को शासन ने निलंबित करते हुए वीडीए को आदेश की कॉपी भेजा है। बताया कि प्राधिकरण की छवि धूमिल करने वाले ऐसे सभी तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।