दलालों के इशारे पर चलता है जिला अस्पताल,नगर विधायक रत्नाकर मिश्र
मीरजापुर । दलालों के इशारों पर चलता है जिला अस्पताल यह कथन नगर विधायक रत्नाकार मिश्र ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर होटल रत्नाकर में कही । विधायक के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नारायण अग्रवाल जिनको जांचोपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात जिलाअस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया , जहाँ उनको भर्ती तक नही किया जा रहा था । नगर विधायक ने कहा मैंने इसपर सीएमओ से बात की बड़े जद्दोजहद के पश्चात उनको दाखिला मिला । उनकी हालत काफी खराब थी मैंने उनसे कई बार कहा फिर भी उनको वेंटिलेटर सुविधा मुहैया नही हो पाई । उनकी मृत्यु भी लगभग प्रातः चार बजे हो गई और मुझसे झूठ बोला गया कि अभी जीवित है । मृत्यु के स्पष्टीकरण के पश्चात उनके परिजनों को बुलाकर उन्ही से शव को सील कराया गया तथा उन्ही लोगों से एम्बुलेंस में भी लदवाया गया । मैंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से भी की, उनसे यह भी कहा कि सीएमओ के खिलाफ कार्यवाई करें और मुझे जानकारी भी दें । पर उनके द्वारा भी मुझे नजरअंदाज किया गया । वर्तमान समय मे महिलाओं की डिलिवरी से लेकर फ्रैक्चर इत्यादि मामलों में बगैर पैसे व दलालों के कोई सुविधा नही मिल पाती । जब से वर्तमान सीएमओ की तैनाती हुई है , तब से भ्रष्टाचार चरम पर है । मैं इनकी शिकायत मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से लिखित रूप में करूँगा । अगर मेरी बातों का इन पर कोई असर नही तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा।
मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट