नव वर्ष का सौगात प्रोन्नत हुए कॉन्स्टेबल पवन
वाराणसी/ थाना मंडुआडीह में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार श्रीवास्तव को नव वर्ष का गिफ्ट उनके प्रोन्नति से हुई ज्ञात हो कि लगातार अपने अथक कार्य को लेकर हमेशा लोगों के दिलों में रहने वाले कॉन्स्टेबल पवन श्रीवास्तव को जब कल को प्रोन्नत हुए तो क्षेत्राधिकारी भेलूपुर चक्र मणि त्रिपाठी ने टिक्की लगाकर उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया। मंडुआडीह थाना परिसर में सम्मान कर बधाई दी इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ ही मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र राम प्रजापति,एस एस आई राजेश त्रिपाठी, मंडुआडीह कस्बा इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान उपस्थित थे व जिनकी प्रोन्नति हुई उनमें प्रोन्नति प्राप्त हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, अजित सिंह ,आनन्द सिंह,पवन श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा,शैलेन्द्र सिंह,गोपाल कुमार ,हरि प्रकाश सिंह,लव सिंह आदि लोगों कि प्रोन्नति हुई ।प्रोन्नति हुई अच्छी बात है
रिपोर्ट तौफीक खान