लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर चिकित्सक ने की खुदकुशी
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के कैवल्यधाम कॉलोनी के रहने वाले वैभव क्लिनिक के निदेशक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। पत्नी की सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवाने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी। मौके से लाइसेंसी पिस्टल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
दुर्गाकुंड कैवल्यधाम कॉलोनी निवासी पराग बाजपेयी (53) रोज की भांति अपने क्लिनिक से घर आये। जिसके बाद वह एक बार ज्यादा शराब पी लिए। पत्नी ने उन्हें कमरे में जाकर सोने को कहा, जिसको लेकर उनका विवाद हुआ और रात को करीब साढ़े 11 बजे वह बाथरुम में गए और अपने .32 बोर लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। तेज आवाज सुनकर परिजन बाथरुम की ओर भागे। जब तक पूरा बाथरुम में खून फैला हुआ था और माथे को गोली छेद चुकी थी। सूचना मिलते ही चिकित्सकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। पराग बाजपेयी एक ख्यात जनरल फिजिशियन थे। पुलिस के मुताबिक उनकी पत्नी वाणी बाजपेयी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। वह अपने पति को शराब पीने से मना करती थी, जिसको लेकर आय दिन लड़ाई होती थी। चिकित्सक दम्पत्ति के दो बेटे है।