जन्माष्टमी पर चंद्रयान की दिखेगी झलक,झांकियों में दिखेगी विक्रम और रोवर

1.

वाराणसी: कान्हा के जन्मोत्सव के पर्व जन्माष्टमी की धूम हर तरफ दिखाई दे रही है.बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में भी लोग हर हर महादेव के बजाय जय श्री कृष्ण के एक दूसरे का अभिवादन कर रहें हैं. इस बार जन्माष्टमी की झांकी में चंद्रयान की झलक भी दिखेगी. बाजार में कान्हा के खूबसूरत सेट के साथ चंद्रयान,प्रज्ञान और रोवर भी दिखाई दे रहें है.बाजार में इस सेट की खासी डिमांड है और इस सेट ने बाजार में गदर काट रखा है.

छोटे बड़े साइज में चंद्रयान के साथ रोवर और प्रज्ञान भी दुकानों पर दिख रहे है.इसके अलावा तिरंगा और अंतरिक्ष के साज सज्जा से जुड़े सामान भी दुकानों पर उपलब्ध है.दुकानदार गणेश पटेल ने बताया कि इस चंद्रयान,रॉकेट,रोवर और लैंडर सहित अन्य चीजों की कीमत 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है.दुकानदार का कहना है ये सेट जन्माष्टमी पर हमारे वैज्ञानिकों के सफलता की दास्तान को बयां करेगा.

2.

बताते चलें कि भक्तों को भी ये सेट खूब पंसद आ रहें है.लगातार लोग घरों में सजावट के लिए इनकी खरीदारी कर रहें है.बता दें कि कान्हा के जन्मोत्सव पर लोग घरों में झांकी सजाते है.ऐसे में हर बार वो इन झांकियों में कुछ नया करने की कोशिश करतें है.इसी प्रयास के तहत इस बार चंद्रयान वाली झांकी भी लोगों को इस बार देखने को मिलेगी.